झारखंड के आवासीय स्कूल में डिनर खाने 100 से अधिक छात्र बीमार
रांची। झारखंड के पाकुड़ जिले में गुरुवार को एक निजी आवासीय विद्यालय के 100 से अधिक छात्र खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक बुधवार की रात खाना खाने के बाद कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें उल्टी आ रही है और उन्होंने सिर दर्द की शिकायत की। वहीं दूसरी ओर छात्रों ने खाने में छिपकली मिलने का आरोप लगाया है।
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर एमके टेकरीवाल ने कहा कि तुरंत, 65 छात्रों को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पास के रामपुरहाट के एक अस्पताल में ले जाया गया। इधर, 45 पाकुड़िया के खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि तीन छात्रों का अभी भी रामपुरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर टेकरीवाल ने कहा कि यह जांच का विषय है कि खाने में छिपकली मिली या नहीं ये सब तफ्तीश के बाद ही सामने आ सकेगा।