पूरे रंग में मॉनसून, 5 दिनों का अलर्ट जारी; दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघ
नई दिल्ली
मॉनसूनी बारिश से देश भर में कई हिस्सों में हालात काफी बिगड़ गए हैं। पहाड़ में भूस्खलन और बादल फटने की लगातार घटनाओं से कोहराम मचा हुआ है तो दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ने से खतरा अभी भी नहीं टला है। अन्य मैदानी इलाकों में भी हालात बेकाबू हैं। देश के लगभग सभी हिस्सों में मूसलाधार बारिश से हालात असामान्य बने हुए हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले पांच दिन का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, सिर्फ उत्तर भारतीय राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली ही नहीं पूर्व, मध्य से लेकर दक्षिण के कई राज्यों में भी अगले कुछ दिन भारी से भारी बारिश हो सकती है।
पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश से हालात बेहद खराब हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ और मैदान में त्राहिमाम मचा है। देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। एहतियातन प्रशासन की टीम ने नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया है। सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ये हालात सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के सभी हिस्सों खासकर उत्तर भारतीय इलाकों का है।
पांच दिन इन राज्यों पर भारी
इस बीच आईएमडी ने अगले पांच दिन कई राज्यों में पांच दिन तक भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें कोंकण और गोवा, गुजरात मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, अंडमान द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मध्यम बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज दिल्ली में दिनभर बारिश रह सकती है। उधर, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
हिमाचल-उत्तराखंड में भी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान उत्तराखंड और मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में व्यापक से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 18, 20 और 21 को हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। 21 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी हिस्से में 21 जुलाई तक अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 18, 20 और 21 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कई स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।
महाराष्ट्र में पांच दिन बारिश
आईएमडी के मुताबिक, महाराष्ट्र के लगभग सभी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मराठवाड़ को छोड़कर राज्य के सभी स्थानों में अगले पांच दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है।
दक्षिण हिस्से में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी का कहना है कि 21 जुलाई तक तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना है।