लोकसभा चुनाव के लिए मोहन सरकार की युवा वोटर्स पर नजरें, बनाई ये खास रणनीति
भोपाल /उज्जैन
लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में 18 से 19 साल के युवा वोटरों की संख्या बढ़ाने के सभी प्रयास किये जाएंगे. जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ने से किसी भी कारण से यदि वंचित रह गये हैं, उन सबको प्राथमिकता से मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा. सभी स्कूल और कॉलेज में विशेष अभियान चलाकर युवा वर्ग का रेशो बढ़ाया जायेगा. उज्जैन संभागायुक्त और रोल ऑब्जर्वर डॉ.संजय गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली.
उन्होंने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी. संजय गोयल ने बताया गया कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को कर दिया गया है. दावे और आपत्ति दर्ज करने की सीमा 6 जनवरी से शुरू की गई थी, जो 22 जनवरी तक चली।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई नामांकन के सात दिन पूर्व तक हो सकेगी. 22 जनवरी के बाद भी पोर्टल पर फॉर्म- 6, 7 और 8 अपलोड किये जा सकेंगे. इसके लिए बीएलओ को भी अलग से निर्देश जारी किये जायेंगे. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत भी विशेष गतिविधियां चलाई जाएंगी. गत लोकसभा चुनाव एवं इस विधानसभा चुनाव में बनाये गये ऐसे 50 मतदान केन्द्र को चिन्हित किया जायेगा जहां सबसे कम मतदान हुआ है. ऐसे मतदान केन्द्रों पर विशेष फोकस कर लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया जायेगा.
8 फरवरी को होगा नामावली का अंतिम प्रकाशन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के लिये 13 से 20 जनवरी तक कैम्प लगाये गये थे. 6 फरवरी तक नामावली के हैल्थ पैरामीटर को जांचना और अन्तिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित कराने का कार्य किया जायेगा. वहीं निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा.
उज्जैन जिले में 15 लाख से ज्यादा मतदाता
मतदाताओं की स्थिति देखी जाये तो 6 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में कुल 15 लाख 35 हजार 71 मतदाता हैं. साथ ही 1539 सर्विस वोटर भी शामिल है. जेंडर रेशो 979 हैं. आयुवर्ग में देखें तो 18 से 19 वर्ष के 27 हजार 616 मतदाता जिले में हैं. वहीं 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 3 लाख 44 हजार 332 मतदाता हैं. 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग के 3 लाख 77 हजार 965 मतदाता हैं. 40 से 49 वर्ष आयुवर्ग के 3 लाख 16 हजार 767 मतदाता हैं. 50 से 59 वर्ष आयुवर्ग के 2 लाख 29 हजार 409 मतदाता हैं. होंगे.