मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म रिलीज के लिए अटकी रही 2 साल
मुंबई
जोर-शोर से जब फिल्म बन जाए तो सभी की उम्मीदें रिलीज पर टिक जाती हैं। लेकिन यदि फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर ही ना मिले तो सोच सकते हैं कि निमार्ता-निर्देशक के लिए यह कितना मुश्किल होता होगा। इतने लोगों की मेहनत के बाद फिल्म को रिलीज होने का मौका ही नहीं मिले तो यह सबसे दुखद होता है। बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो रिलीज के लिए सालों से अटकी हुई हैं। वहीं, कुछ ऐसी भी हैं जो कई साल तक अटकी रहीं लेकिन जब रिलीज हुईं तो सफलता के झंडे गाड़ दिए। मिथुन चक्रवर्ती ने 80 से 90 के दशक तक फिल्मी दुनिया में कई सफल फिल्में दीं। साधारण से दिखने वाले मिथुन ने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उनकी फिल्मों का दर्शक इंतजार करते थे। लेकिन मिथुन की शुरूआती इमेज एक बिंदास एक्शन हीरो के तौर पर बन गई थी। ऐसे में इमोशनल और लव ड्रामा में उन्हें दिखाना आसान नहीं था।
रोमांटिक ड्रामा में किया कास्ट
फिल्म निर्देशक विजय सदाना ने मिथुन की इमेज को बदलते हुए एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था प्यार झुकता नहीं फिल्म में मिथुन के अपोजिट पद्मिनी कोल्हापुरे थीं। इसके अलावा फिल्म में डैनी डेंजोंगप्पा, असरानी और बिंदू भी अहम रोल में थे। इस फिल्म को केसी बोकाड़िया ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में चूंकि मिथुन की इमेज बिल्कुल जुदा थी इसलिए जब यह फिल्म बनकर तैयार हुई तो इसे डिस्ट्रीब्यूटर्स ही नहीं मिले। केसी बोकाड़िया की लाख कोशिशों के बाद भी कोई फिल्म नहीं खरीद रहा था क्योंकि सभी को डर था कि मिथुन के इस इमेज कोई नहीं देखना चाहेगा। निर्देशक, प्रोड्यूस और एक्टर इस बात से निराश हो गए थे कि फिल्म को खरीदार ही नहीं मिल रहा। इस कारण से फिल्म 2 साल तक अटकी रही। इसके बाद केसी बोकड़िया ने निर्णय लिया कि वे खुद यह फिल्म रिलीज करेंगे। 11 जनवरी 1985 को यह फिल्म रिलीज हुई।