मंत्री विजय चौधरी के साले कारू सिंह पर सौ करोड़ टैक्स चोरी का आरोप, सबूत जब्त; पूरा हिसाब लेगी ED-IT
बिहार
बिहार के बेगूसराय के चर्चित व्यवसायी कारू सिंह उर्फ अजय कुमार सिंह के 25 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी देर रात तक चलने के बाद समाप्त हो गई। इसमें 100 करोड़ से अधिक की आयकर चोरी पकड़ी गई है। इनके तमाम कारोबार में 25 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी व्यय से संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं। कारू सिंह बिहार की नीतीश सरकार में वित्त मंत्री हैं। वह सीएम के काफी करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। उधर कारू सिंह का जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से भी क्लोज रिलेशन है।
वास्तविक आय को छिपाने, टैक्स में हेराफेरी, अवैध लेनदेन, कई बाहरी लोगों की काली कमाई के कई स्तर पर निवेश, पैसे को कई माध्यमों से घुमाने, बड़े स्तर पर कई माध्यमों में निवेश समेत अन्य कई तरह की वित्तीय अनियमितता से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनमें कई दस्तावेजों की जांच आगे भी जारी रहेगी।
आयकर की टीम ने तीसरे दिन उनके पूर्णिया स्थित जेसीबी के शोरूम एवं सर्विस सेंटर के ठिकानों में भी छापेमारी की। इसमें जेसीबी की पोकलेन समेत अन्य सभी भारी मशीनों को हायरिंग का भी कारोबार होता है। इसमें भी बड़े स्तर पर धांधली उजागर हुई है। इनके रियल एस्टेट, सरकारी ठेकेदारी, जेसीबी की बिक्री एवं हायरिंग, छत्तीसगढ़ में माइनिंग से जुड़े कारोबार समेत अन्य सभी व्यवसायों की जांच में 100 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी अब तक सामने आ चुकी है। आगे इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है।
सभी पहलुओं की जांच करने के बाद ही आयकर विभाग इस पर जुर्माना समेत आगे की कार्रवाई करेगा। कारू सिंह सरकारी योजनाओं के बड़े ठेकेदार हैं। इन्होंने हाल के वर्षों में जितनी योजनाओं में ठेकेदारी की है, उनमें इन्हें मिली राशि और इसकी तुलना में खर्च के पूरे हिसाब-किताब की जांच की जा रही है। सरकारी ठेकेदारी में किस स्तर पर धांधली की गई है, इसका खुलासा भी आयकर की जांच में होगा।