मंत्री सखलेचा ने जावद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई असामयिक बारिश एवं ओलावृष्टि की स्थिति को लेकर कलेक्टर को दिए निर्देश
क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि, तत्काल सर्वे शुरू
भोपाल
सोमवार को अचानक जावद विधानसभा क्षेत्र में असामयिक बारिश एवं ओलावृष्टि की सूचना पर एम एस एम ई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने चिंता जताई है एवं कलेक्टर को तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए है।
सखलेचा ने कहा कि जावद विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में आसामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान की प्रारंभिक सूचना है। जावद रतनगढ़, सिंगोली के उमर, बाणदा, आलोरी, लुहारिया, देहपुर समेत अन्य गांवों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है।उन्होंने कलेक्टर नीमच से चर्चा कर तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है और आपदा की हर परिस्थिति में हम किसान भाइयों के साथ हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसान भाई चिंता ना करें, उनके नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।