भोपालमध्यप्रदेश

रेवरा फार्म की पूरी जमीन का सीमांकन करायें- राज्यमंत्री श्रीमती बागरी

  • रेवरा फार्म की पूरी जमीन का सीमांकन करायें- राज्यमंत्री श्रीमती बागरी
  • सोलर एनर्जी प्लांट की योजना बनाने के दिए निर्देश – राज्यमंत्री श्रीमती बागरी
  • बीज विकास निगम उत्पादन बढ़ाकर भूमि का करें सदुपयोग – राज्यमंत्री श्रीमती बागरी

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना जिले में बीज विकास निगम को आवंटित रेवरा फॉर्म की सकल 197 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन कराकर सुरक्षित करें और बीज उत्पादन, फसलोत्पादन में वृद्धि कर आवंटित भूमि का सदुपयोग करायें। उन्होंने रेवरा फॉर्म की 40 एकड़ की नगर निगम के कचरा प्लांट को आवंटित भूमि के अनुपयोगी होने पर वहां सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की संभावनायें तलाशने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने बुधवार को सर्किट हाउस में रेवरा फॉर्म की विकास योजना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में विद्युत, नल जल योजनाओं की समीक्षा की।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने बीज विकास निगम के अधिकारियों को रेवरा फॉर्म में संचालित नर्सरी को और अधिक उपयोगी बनाने तथा रेवरा फॉर्म में उत्पादन बढ़ाकर लाभकारी स्वरूप में लाने के लिये कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां के वैज्ञानिकों से भी सहयोग लेने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने रेवरा फॉर्म को उपयोगी बनाये रखने और बीज उत्पादन बढ़ाने के संबंध में प्रयास नहीं करने पर जिला प्रबंधक बीज विकास निगम रामस्वरूप जाटव के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रेवरा फॉर्म में बीज विकास निगम द्वारा विगत 5 वर्षों में की गई गतिविधियों, खरीफ और रबी सीजन में उत्पादन तथा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि आवंटित 173 हेक्टेयर अर्थात 432 एकड़ भूमि का सीमांकन कराकर फसल उत्पादन बढ़ाने के प्रयास करें।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने नगर निगम के अधिकारियों को आवंटित 40 एकड़ की अनुपयोगी भूमि पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की संभावनायें तलाशकर प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये। बताया गया कि रेवरा फॉर्म में आवंटित भूमि का सीमांकन करा लिया गया है। राज्यमंत्री ने अन्य विभागों को भी उन्हें आवंटित भूमि का सीमांकन कराकर उपयोगी बनाने के निर्देश दिये।

नगर निगम, विद्युत, जल योजना की समीक्षा हुई

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने नगर निगम, विद्युत कंपनी और नल-जल योजना, जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग के नवनिर्मित विद्युत सब- स्टेशनों का लोकार्पण करायें और ट्रिपल आरडीएस के कराये जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध करायें। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि शिवराजपुर के रिक्त बड़े शासकीय भू-खंड और दुर्गापुर के पास रिक्त भू-खंड पर सोलर एनर्जी प्लांट की संभावनायें तलाश कर प्लान बनायें। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सीवर लाइन की प्रगति, वैध-अवैध कॉलोनियां एवं स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सोहावल, बाबूपुर और सोहौला की नल जल योजना सुचारु रूप से संचालित कर दी गई है। सभी घरों में नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने बुधवार को जिला चिकित्सालय सतना की स्वास्थ्य सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कक्ष, जन्म-मृत्यु पंजीयन कक्ष, दिव्यांग पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, चेस्ट मेडीसिन विभाग, आकस्मिक चिकित्सा, क्षय रोग कक्ष तथा मेडीसिन ओपीडी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड क्रमांक 1, 2, महिला सर्जिकल वार्ड क्रमांक 5 तथा एसएनसीयू, एएनसी, पीएनसी वार्ड में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधायें और शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखीं।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button