भोपालमध्यप्रदेश

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री परमार ने घोषित किए

कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

भोपाल

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। राज्य मंत्री परमार ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो असफल हुए हैं, वे चिंता न करें। ऐसे विद्यार्थियों को "रुक जाना नहीं" योजनांतर्गत सफल होने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा। राज्य मंत्री परमार ने कहा कि अंकों के आधार पर जीवन का निर्धारण नहीं होता, सफलता एवं असफलता प्रयासों के मात्र पैमाने हैं। विद्यार्थी पुनः प्रयास और परिश्रम कर सफलता अर्जित कर सकते हैं।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीमती वीरा राणा, उपाध्यक्ष डॉ. रमा मिश्रा, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, अधिकारी सहित प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम

सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीकांत बनोठ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 63.29% नियमित परीक्षार्थी और 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। वहीं इस परीक्षा में 60.26% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें सफल हुई हैं। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 8 लाख 15 हजार 364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 30 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम हैं। आज 8 लाख 15 हजार 202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 3 लाख 39 हजार 441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 73 हजार 290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 3 हजार 224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 5 लाख 15 हजार 955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं, जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82 हजार 335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हाई स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक होगी। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाई स्कूल परीक्षा में 2 विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम

बनोठ ने बताया कि हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 7 लाख 27 हजार 44 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 15 हजार 567 परीक्षार्थी शामिल हुये। हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52% नियमित छात्र तथा 58.75% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।

आज 7 लाख 26 हजार 39 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 2 लाख 79 हजार 257 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 21 हजार 507 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 602 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4 लाख एक हजार 366 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये है, जिनका परीक्षाफल 55.28% रहा है। एक लाख 12 हजार 872 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को होगी। इस वर्ष हायर सेकंडरी परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

बनोठ ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम वेबसाइट में देखा जा सकता है, जिसकी विस्तृत जानकारी पीडीएफ में संलग्न है।

  • हायर सेकण्डरी में विभिन्न संकायों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की अस्थाई प्रवीण्य सूची…(क्लिक करें)
  • हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की अस्थाई प्रवीण्य सूची…(क्लिक करें)
  • हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 एवं 2023 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं का तुलनात्मक विवरण…(क्लिक करें)
  • हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2022 एवं 2023 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं का तुलनात्मक विवरण…(क्लिक करें)
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम इन वेबसाइटों पर देखा जा सकता है…(क्लिक करें)

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button