देश

मेघालय के CM कोनराड संगमा ने किया विभागों का बंटवारा, भाजपा मंत्री को मिला ये विभाग

शिलांग
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड के संगमा एक बार फिर मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं। सीएम का पद संभालने के साथ ही उन्होंने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करना शुरू कर दिया है। बता दें कि उन्होंने ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग अपनी पार्टी एनपीपी (NPP) के पास रखे हैं। वहीं, गठबंधन सहयोगियों भाजपा, यूडीपी और एचएसपीडीपी को राजनीतिक रूप से कम महत्वपूर्ण माने जाने वाले विभाग दिए है।

उप मुख्यमंत्रियों को दिए गए ये विभाग
समाचार  के मुताबिक, मुख्यमंत्री संगमा ने वित्त, वन, राजनीतिक, कार्मिक, आईटी और खनन एवं भूविज्ञान विभाग अपने पास रखे है। वहीं, दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक प्रेस्टोन तिनसोंग को गृह, पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद मामलों और संसदीय मामलों के विभाग आवंटित किया गया है। एक अन्य उपमुख्यमंत्री एस धर को शहरी मामलों, परिवहन, उद्योग और जेल तथा सुधार सेवाओं का प्रभार सौंपा गया है।

भाजपा मंत्री को मिला ये विभाग
भाजपा मंत्री एएल हेक को पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन, मुद्रण और स्टेशनरी और सचिवालय प्रशासन विभाग सौंपा गया है। वहीं, संगमा के केबिनेट में एकलौती महिला मंत्री एम अम्परीन लिंगदोह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानून, सूचना एवं जनसंपर्क और कृषि विभाग आवंटित किया गया है।
 
यूडीपी के मंत्री पॉल लिंगदोह को मिला ये विभाग
यूडीपी के पॉल लिंगदोह को समाज कल्याण, पर्यटन, कला और संस्कृति विभागों का प्रभार दिया गया है। किर्मेन शायला को आबकारी, राजस्व और कानूनी मेट्रोलॉजी विभाग आवंटित किए गए हैं। कमिंग वन यम्बॉन को निगम, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और जल संसाधन विभाग सौंपा गया है। अबू ताहिर मोंडल को सामुदायिक और ग्रामीण विभाग बिजली विभाग कराधान विभाग आवंटित किया गया है। वहीं, मार्कुइस एन मारक को आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य और जल संरक्षण विभाग सौंपा गया है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button