भोपालमध्यप्रदेश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने किया सेमरा सब्जी मंडी से भोपाल स्टेशन तक के मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन

2 कि.मी. लंबे रोड-शो में मंत्री सारंग का रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत सेमरा सब्जी मंडी से चांदबड़ होते हुए भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 तक मुख्य मार्ग की डामरीकृत सड़क के नवीनीकरण कार्य का क्षेत्र के रहवासियों के साथ भूमि-पूजन किया। मंत्री सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि नरेला विधानसभा में हर घर नर्मदा जल, पक्की सड़कें, सीवेज सिस्टम जैसी मूलभूत सुविधाएँ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा में सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है, क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। भूमि-पूजन के दौरान रहवासियों ने मंत्री सारंग का आभार व्यक्त करते हुए सेमरा सब्जी मंडी से लगभग 2 कि.मी लंबा रोड-शो भी निकाला। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

सेमरा सब्जी मंडी से भोपाल स्टेशन तक के मुख्य मार्ग का होगा नवीनीकरण

मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा में जन-आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से सेमरा सब्जी मंडी से लेकर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 तक मुख्य मार्ग की डामरीकृत सड़कों का नवीनीकरण किया जायेगा। इससे क्षेत्र के वार्ड-36, 37 एवं 38 के पुरूषोत्तम नगर, साई राम कॉलोनी, चांदबड़, सेमरा, बापू कॉलोनी, दुर्गा नगर, खुशीपुरा, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, करारिया फार्म सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम होगा।

नरेला विधानसभा है नरेला परिवार

भूमि-पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंत्री सारंग ने क्षेत्रवासियों को रोड-शो के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा को उन्होंने कभी राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा, बल्कि एक परिवार के रूप में माना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वे दृढ़ संकल्पित हैं। क्षेत्र में विकास की अविरल धारा प्रवाहित करते हुए निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। नरेला विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ क्षेत्र में हर जन-सुविधा में बढ़ोतरी की जा रही है।  

2 कि.मी. लंबे रोड-शो का रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री सारंग का आभार व्यक्त करने के लिए सेमरा सब्जी मंडी से लेकर चांदबड़ होते हुए भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 तक रोड-शो का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 2 किलोमीटर तक बच्चों, वयस्कों और महिलाओं ने मंत्री सारंग का स्वागत और अभिनंदन भी किया। रोड-शो के दौरान भव्य आतिशबाजी के साथ विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक स्वागत मंचों से पुष्प-वर्षा के साथ ही पुष्प-माला पहनाकर मंत्री सारंग का स्वागत किया गया।

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना महिलाओं के साथ छलावा

मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है। इसके तहत 23 से 60 वर्ष तक की आयु की पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा जमा कराई जायेगी। मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ इस योजना की नकल करते हुए नारी सम्मान योजना के फार्म भरवा रहे हैं, जो कि पूर्णरूप से चुनावी हथकंडा है। उन्होंने कांग्रेस की किसान कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता का उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी योजना सरकार के द्वारा ही क्रियान्वयित की जा सकती है, कांग्रेस की यह नारी सम्मान योजना प्रदेश की महिलाओं के साथ छलावा है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button