देश

मौलाना की मुस्लिमों से अपील – 22 जनवरी को मस्जिदों और मदरसों में लगाएं ‘जय श्री राम’ के नारे

अयोध्या
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। अयोध्या के साथ-साथ देश-दुनिया के लोग इस ऐतिकासिक अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश में राम-नाम की लहर चल रही है। गांव-गांव अक्षत निमंत्रण पहुंचाए जा रहे हैं। मंदिरों में स्वच्छता का कार्यक्रम चल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से रामलला के लिए तरह-तरह की सामग्रियां भेजी जा रही हैं। रामलला के आगमन हर देशवासी तैयारियों में जुटा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलाना मुसलमानों से 22 जनवरी को मस्जिद और मदरसों में राम के नाम का जाप करने की अपील कर रहे हैं।

15 सेकेंड के वायरल इस वीडियो में एक मौलाना कहते नजर आ रहे हैं, “22 जनवरी को मुसलमान एक काम करें। मस्जिद और मदरसों में 22 जनवरी को राम के नाम का जाप करें। इतना ही नहीं वह आगे कहते हैं कि ‘जय श्री राम’ के नारे लगाएं। रैलियां निकालें और दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएं। मेघ अपडेट नाम के एक्स यूजर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 11 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अलग-अलग क्षेत्रों के 7000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरूवार को बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को 100 चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे। प्रभु श्रीराम की अयोध्या अब‘नव्य-भव्य'रूप में सजने के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व अपने वैभव से पूरी दुनिया को विस्मित करने के लिए तैयार है।  

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button