महासमुंद
मलेशिया में 26 से 31 जुलाई तक होने वाले वुडबॉल इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप के लिए महासमुंद ब्लॉक के पीढ़ी गांव की रहने वाली चैनकुमारी निषाद का चयन उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
मलेशिया में 23 वें मलेशिया वुडबॉल इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 31 जुलाई 2023 तक होगा जिसमें पीढ़ी गांव की रहने वाली चैनकुमारी निषाद भी भारतीय दल के साथ वहां जाएंगे और अपना दमखम दिखाएंगी। उनके चयन पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चुडामणी चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, रेखराज चंद्राकर आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी चैन कुमारी ने ताइवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। सात बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का और 17वीं वुडबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत चुकी है। चैन कुमारी मिनी गोल्फ खेल में भी दक्ष है।