भोपालमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति विद्युत खपत हुई 1332 किलोवाट प्रति घंटा : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

भोपाल
मध्यप्रदेश में विद्युत योजना के प्रभावी ढंग से लागू होने और विद्युत अधोसंरचना में तेज गति से विकास के कारण प्रति व्यक्ति विद्युत खपत में बढ़ोत्तरी हुई है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में प्रति व्यक्ति विद्युत खपत (रूफ टॉप सोलर खपत को छोड़कर) 1332 (kWh) किलोवाट प्रति घंटा हो गई। पिछले तीन वर्ष में प्रदेश में प्रति व्यक्ति विद्युत खपत में 11.65 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। मध्यप्रदेश में वर्ष 2021-22 में प्रति व्यक्ति विद्युत खपत 1193 किलोवाट प्रति घंटा थी जो बढ़ कर वर्तमान में 1332 किलोवाट प्रति घंटा हो गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति विद्युत खपत 1280 किलोवाट प्रति घंटा थी। वर्तमान में प्रदेश में कुल उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 77 लाख 74 हजार है।

प्रदेश में विद्युत अधोसंरचना का विकास
मध्यप्रदेश की उपलब्ध उत्पादन क्षमता चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 23 हजार 30 मेगावाट हो गई। प्रदेश में अति उच्चदाब पारेषण लाइनों की लंबाई 44 हजार 47 सर्किट किलोमीटर हो गई। अति उच्चदाब सब स्टेशनों की क्षमता 83 हजार 268 एमवीए है। विद्यमान अति उच्चदाब सब स्टेशनों की संख्या 432 है। इनमें 400 केवी के 15, 220 केवी के 91 व 132 केवी के 326 सब स्टेशन हैं।

उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया है कि मध्यप्रदेश में 33 केवी लाइन की लंबाई 61 हजार 883 सर्किट किलोमीटर, 11 केवी लाइन की लंबाई 4 लाख 71 हजार 282 सर्किट किलोमीटर व निम्नदाब (एलटी) लाइन की लंबाई 4 लाख 76 हजार 434 सर्किट किलोमीटर तक पहुंच गई है। लाइनों के इस नेटवर्क से प्रदेश के प्रत्येक अंचल में विद्युत की आपूर्ति संभव हुई है। प्रदेश में 7798 पावर ट्रांसफार्मर व 10 लाख 42 हजार 842 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के माध्यम से सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय संभव हुआ है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button