हर समय किसानों के साथ खड़ी है मध्यप्रदेश सरकार : प्रभारी मंत्री डॉ. यादव
भोपाल
उच्च शिक्षा एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिवस जिले में हुई ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान कि अनुविभागीय कार्यालय सारंगपुर में समीक्षा की। सांसद रोडमल नागर, कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी उपस्थित रहे।
कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में जीरापुर, खिलचीपुर, माचलपुर, छापीहेडा और खुजनेर क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ है। प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिले के सभी प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे कराया जाए। जो फसलें फसल बीमा योजना में शामिल नहीं है, उन्हें आर.बी.सी. 6-4 में राहत राशि उपलब्ध कराई जाये।
मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। किसानों कि फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर हरसंभव राहत दी जायेगी। उन्होंने विकास यात्रा, लाड़ली बहना योजना की भी समीक्षा की।
किसानों के खेतों में पहुँचे प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने सारंगपुर के ग्राम तुकोगंज, अमलावता एवं छापीहेड़ा के ग्राम दर्यापुरा में किसानों के खेतों में पहुँच कर ओलावृष्टी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।