असंतोष की आंच में झुलस रहीं भाजपा, जिलों से 2 दिन में मंगाई सूची
भोपाल
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में किसी तरह की कोई कसर बाकी न रहे, इसके लिए भाजपा हर जतन करने को तैयार है। इसी के चलते केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश कोर कमेटी में लिए गए फैसले के आधार पर हर जिले में विधानसभा स्तर पर नाराज और असंतुष्ट नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि 30 मई के पहले यह सूचियां तैयार कर लें और उसके आधार पर जून में ऐसे नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम तय करें। पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के लिए 30 मई से शुरू होने वाले अभियान में भी नाराज नेताओं को मनाने और उनसे संवाद कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई है। कोर कमेटी में लिए गए फैसले के बाद मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत क्षेत्रीय और प्रदेश संगठन महामंत्री भी ऐसे नेताओं से दौरों के दौरान संवाद कर रहे हैं।
इस बीच जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों से कहा गया है कि वह विधानसभा स्तर पर ऐसे वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों और निकाय स्तर के पदाधिकारी से संपर्क करें और अगर उनकी पार्टी के फैसलों या कार्यकर्ताओं के व्यवहार को लेकर किसी तरह की नाराजगी है तो उसे संवाद से दूर करें। इसके लिए जल्द ही आवश्यकता के आधार पर केंद्र और प्रदेश से भी वरिष्ठ नेताओं को समझाइश देने टीम भेजने की तैयारी है। जिन नेता, कार्यकर्ता की स्थानीय पदाधिकारियों की समझाइश से नाराजगी दूर हो जाती है उन्हें चुनाव कार्य में जुड़ने के लिए कहकर काम सौंपने को भी कहा गया है।
प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया संवाद
बीजेपी महिला मोर्चो ने रविवार को सभी 57 संगठनात्मक जिलों में प्रेस से चर्चा कर पीएम नरेंद्र मोदी के नौ साल के कामों की जानकारी दी। इसमें महिलाओं और सुरक्षा संबंधी कामों को लेकर खासतौर पर फोकस किया गया। महिला मोर्चा आने वाले दिनों में जिलों में कार्यक्रम भी करेगा।
एक व्यक्ति को करना होगी 25 से मुलाकात
अगले एक माह में लोकसभा स्तर पर ऐसे कार्यकर्ताओं की भी कमेटी बनाकर उसके सदस्यों को विशिष्ट और अतिरिक्त पहचान रखने वाले संभ्रांत लोगों से मुलाकात करना है। एक जिले में इसके लिए चालीस लोगों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के एक सदस्य को पच्चीस ऐसे वीआईपी, विशिष्ट, विशेष पहचान रखने वाले लोगों से मुलाकात करना है और उन्हें बीजेपी की नीति रीति से अवगत कराना है।
मोदी सरकार के नौ साल पर कल भोपाल में मीडिया संवाद
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मीडिया संवाद करेंगे। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों की जानकारी देने के साथ उपलब्धियां बताई जाएंगी।