सुजुकी स्विफ्ट का नया वैरिएंट लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत
नई दिल्ली
बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (बीआईएमएस) में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन लॉन्च किया है। ये कार भारतीय मार्केट में मौजूद 5.99 लाख रुपए की स्विफ्ट की अपडेटेड वैरिएंट है। नई सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी ने स्पोर्टियर लुक दिया है, जो लिमिटेड एडिशन है।
सुजुकी स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन को कंपनी ने थाईलैंड में उपलब्ध कराया है। इसकी लॉन्चिंग प्राइज 637,000 थाई वाट रखा है, जो इडिंयन करेंसी में 15.36 लाख रुपए की मिलेगी। स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन डुअल-टोन कलर के साथ आती है। जिसकी लोअर बॉडी, डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर पेस्टल ब्राउन का शानदार मिक्स दिया गया है। इसी तरह का इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। कार की रूफ और ओआरवीएम पर स्ट्रांग बेज दिया गया है।
थाईलैंड में पेश की गई कार में K12M इंजन दिया गया है, जो 108 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन में 1.5 लीटर का E20 फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे स्विफ्ट लाइनअप में मोस्ट इको फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है। इनमें अग्रेसिव फ्रंट लिप स्पॉइलर, फॉग लाइट्स के ऊपर LED डीआरएल और बॉडी क्लैडिंग दिए गए हैं। कार में 17-इंच के आफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील मिलते हैं।
मोका कैफे एडिशन कार में 10 इंट की टचस्क्रीन यूनिट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल भी मिलता है। कार की सीट में दो कलर के लेदर का यूज किया गया है। वहीं डोर पैड्स पर बेज लेदर पैचेज दिया गया है।
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार काफी लोकप्रिय है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइज 5.99 लाख से शुरू होती है और करीब 8.96 लाख रुपए तक जाती है। भारत में स्विफ्ट के 11 वेरीएंट्स उपलब्ध हैं, जिसमें सबसे सस्ती मारुति स्विफ्ट LXI है।