दुर्ग
सूबे में पिछले तीन दिनों से मानसून सक्रिय है और अनेक जिलों में हो रही निरंतर वर्षा के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के ग्रामीण अंचल में उफनती शिवनाथ को पार करने वाले युवक का हौसला उस समय काफूर हो गया जब तेज बहाव में युवक बाइक सहित बह गया तैरना आने के कारण युवक बाहर निकल आया।
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है,अलर्ट के चलते प्रशासन ने नदी के किनारे तक जाने पर रोक लगाई हुई है बावजूद इसके लोग बाजार नहीं आ रहे हैं। लोग नदी के एनीकेट को पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह वाक्या दुर्ग जिले के ग्राम सुरजीडीह का है जहां शिवनाथ पूरी तरह से उफान पर है अपने तट को छोड़कर बह रही है। ऊफनती शिवनाथ को पार करने का दुस्साहस करने वाला युवकअपनी बाइक लेकर आधे रास्ते तक पहुंचा लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक अनियंत्रित हो गया और नदी के बीचो-बीच खड़ा हो गया।देखते ही देखते कुछ देर के बाद उसका संतुलन बिगड़ा और तेज बहाव में बाइक सहित वह बह गया। हालांकि, युवक को तैरना आता था इसलिए वह थोड़ी दूर तक बहने के बाद वह तैरकर नदी से बाहर निकल आया।