हाउसिंग बोर्ड में दक्ष कर्मचारियों का अभाव, फिर भी संपदा कार्यालयों को डिजीटल करने का जारी किया आदेश
हाउसिंग बोर्ड में चल रही हिटलर शाही, कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप गलतः बलवंतसिंह रघुवंशी
भोपाल
हाउसिंग बोर्ड ने एक आदेश जारी कर सभी संपदा कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि सभी रिकार्ड डिजिटल करें और बकाया के नोटिस तुरंत जारी करें। साथ ही संपदा कार्यालय में पर्याप्त स्टाफ नही है और ना ही कम्प्यूटर में दक्ष स्टाफ है। ऐसे में संपदा का रिकार्ड कैसे डिजीटल होगा, यह प्रश्नाधिन है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह रंघुवंशी, कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता महामंत्री रविंद्र निकोसे ने एक संयुक्त प्रेस नोट में बताया कि वर्तमान में आयुक्त महोदय एवं मुख्य प्रशासकीय अधिकारी महोदया जी एक दिन स्टाप वाच लेकर किसी भी सम्पदा कार्यालय में दिनभर बैठकर कम्प्यूटर से मुख्यालय के आई टी शाखा के सबसे योग्य व्यक्ति को साथ रखकर यह कार्य कराए स्टाफ वाच इसलिए साथ रहे जिससे आपको धरातल की स्थिति का पता लग सके कि एक खाते अर्थात अकाऊंट में कितना समय लगता है ।श्री रंघुवंशी, श्री गुप्ता और निकोसे ने यही बताया कि एसी चेम्बर्स में बैठकर कान भरने बालो के कहने से काम नही होते हैं उसके लिए दक्ष योग्य स्टाफ तो चाहिए उसके साथ समय भी चाहिए क्योंकि सही कार्य के लिये थोड़ा समय भी चाहिए होता है ।
तीनो नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये निवेदन किया है कि धरातल पर आकर स्वयं कार्य देखें फिर इस तरह हिटलर शाही के आदेशों से या भरी मीटिंग में हमारे अधिकारी एवं कर्मचारियों से बदसुलूकी उनकी बेइज्जती करने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहने से काम नही होगें ऐसे में अच्छे खासे व्यक्ति के मनोभावों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे उसके मण्डलहित के कार्यो में कमी आती हैं। नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आगे से हमारे अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ अपशब्दों का उपयोग या सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की गई तो कर्मचारी संघ आंदोलन के लिये बाध्य होगा। श्री रंघुवंशी सहित कर्मचारी नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि मण्डल को उचाईयों तक ले जाने बाले अधिकारी कर्मचारियों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए अच्छे शालीन सम्माजनक व्यवहार की अपेक्षा की जाती है। यदि इसके बाबजूद भी प्रशासन के व्यवहार में सुधार नही आता है तो कर्मचारी संघ ऐसे अधिकारियों के मुँह काले करेंगे इन्हें मुख्य गेट पर काले झण्डे दिखाकर विरोध किया जायेगा।