भोपालमध्यप्रदेशराज्य

कलचुरि सेना ने 5001 दीपो से रोशन किया श्री सहस्रबाहु सेतू

भगवान श्री सहस्रबाहु जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर हुई सतरंगी आतिशबाजी, भगवान सहस्रबाहु के जयकारों से गूंजमान हुआ शहर

भोपाल। कलचुरि सेना परिवार द्वारा भगवान श्री सहस्रबाहु के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुवार को श्री सहस्रबाहु ब्रिज, जेके अस्पताल गेट के सामने (एलएनसीटी विश्वविद्यालय) कोलार पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया। कलचुरि सेना के प्रवक्ता राजेश राय ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कलचुरि सेना परिवार के सदस्य 5001 दीप प्रज्वलित कर श्री सहस्रबाहु ब्रिज को रोशन किया। कलचुरि सेना के अध्यक्ष कौशल राय ने बाताया कि समारोह की शुरुआत भगवान श्री सहस्रबाहु जी के विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुई तत्वश्चात 5001 दीप प्रज्वलन किये गए। साथ ही दीपों से जय सहस्रबाहु लिखी आकर्षित आकृति बनाई गई। अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने कहा कि भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के रास्ते पर चलने के लिए हमें अपने अंदर त्याग और समर्पण के साथ सामाजिक निष्ठा की भावना रखनी चाहिए। वही महापौर मालती राय ने कहा कि शिक्षा और रोजगार से वंचित कलचुरि समाज के लोगो को शिक्षा और रोजगार मुहैया कराकर सामाजिक व आर्थिक मजबूती प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उसके बाद भजन संध्या में मन को छू लेने वाले भक्ति पूर्ण भजनो से कलाकारों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। समारोह के अंत में 101 घी के दिये प्रज्वलित कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु की महाआरती कर सतरंगी आतिशबाजी चलाकर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कलचुरि समाज के सामाजिक बंधुओं ने भगवान श्री सहस्रबाहु के जयकारे लगाकर प्रदेश के लोगो के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि प्रदान करने की कामना की।

युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

महापौर श्रीमती मालती राय ने इस मौके पर युवाओँ को नशे से दूर रहने “नशे को ना _जीवन को हाँ” का संकल्प भी दिलाया। आयोजको ने युवाओँ से अपील करते हुए कहा कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढी इस धीमे जहर से दूर रह सके, नशा मनुष्य की सामाजिक निष्ठा एवं धार्मिक प्रवृत्ति को नष्ट करता है नशे को खुद की इच्छा शाक्ति और जागरुकता से कुछ हद तक कम किया जा सकता है इसलिए कलचुरि सेना इसे अभियान बनाकर आगे होने वाले समाजिक कार्यक्रमों नशे के विरुद्ध अभियान छेडा है। महापौर राय ने भोपाल को नंबर 1 बनाने के लिए भी लोगों को शपथ दिलाई और कहा कि भोपाल को इस बार सफाई में अव्वल लाकर आपको अपनी एकता का परिचय देना है।

खाने के पैकेट भी किए वितरित

कलचुरि सेना ने बेटी की रसोई की संचालिका ज्योति राय के माध्यम से भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गरीब, असहाय, जरुरतमंद लोगों को खाने के पैकेट भी बटबाएं।

ये हुए शामिल- इस मौके पर मुख्य अतिथी महापौर मालती राय, कार्यक्रम के अध्यक्ष जय नारायण एलएनसीटी चेयरमेन, विश्वविद्यालय चौकसे, श्रीमती पूनम चौकसे, वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप, कौशल राय अध्यक्ष कलचुरि सेना, वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम शिवहरे, अमरीश राय प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सेना, वैभव वर्मा, सुदीप जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, रिषी राय, राकेश राय, पवन चौकसे, राजन सेवाईवार, सुधाकर राऊत, प्रमोद राय, राजेश राय, वीरसिंह राय, संजय चौकसे, विपिन चौकसे, डॉ. संदीप शिवहरे, ओम गुरेले, दिनेश शिवहरे, लक्ष्मीनारायण चौकसे, संतोष राय, ज्योति राय (संचालिका बेटी की रसोई), विनोद सूर्यवंशी, महेश राय, ब्रजेश राय, अनिल राय, सहित बडी संख्या में कलचुरि समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button