2023 में हिट रहे काजोल, शाहिद के ओटीटी डेब्यू
मुंबई
इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज कल ऑडियंस सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रही है। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5, जिओ सिनेमा, सोनी लिव तक, आज हर दूसरा व्यक्ति इनमें से किसी एक या दो से तीन प्लेटफार्म्स का सब्सक्राइबर है। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं जिनकी चर्चे पूरे साल होती रही।
शाहिद कपूर की सीरीज ‘फर्जी’ हो या करीना कपूर खान की फिल्म ‘जाने जां’, राजुकमार राव की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ हो या फिर मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ऐसे कई प्रोजेक्ट्स इस साल ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुए जो दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहे। दिलचस्प बात ये है कि इस साल 30 से ज्यादा हिंदी फिल्में सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज की गईं। जाह्नवी कपूर, यामी गौतम, रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर खान, वरुण धवन, जैसे कई नामी सितारों की फिल्में सीधे ओटीटी पर आईं। वही, वेब सीरीज की बात करें तो काजोल, शाहिद कपूर, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने सीरीज के जरिये इस साल अपना ओटीटी डेब्यू किया।
कुल मिलाकर, ये कहना गलत नहीं होगा की ओटीटी प्लेटफार्म्स का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें 2023 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई अ-लिस्टर एक्टर्स की रोमांचक शुरूआत हुई है। पहले बड़े-बड़े स्टार्स ओटीटी पर एक्सपेरिमेंट करने से घबराते थे। अब वेब सीरीज और ओटीटी फिल्मों के आकर्षण और बड़े पैमाने पर जुड़ाव के साथ ये सितारे अब नए-नए कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। यह साल खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं और आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से भी टॉप रेटिंग वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की जा चुकी है। तो चलिए, जानते हैं कि इस साल कौन से एक्टर्स, सीरीज और फिल्म्स ने मचाया धमाल और कौन ऑडियंस को इम्प्रेस करने में चूक गया।