पीसीसी का पदभार ग्रहण करेंगे जीतू पहला लक्ष्य लोकसभा चुनाव और टीम एकजुटता
भोपाल।
प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे इंदौर से अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के दौरान निवृत्तमान पीसीसी चीफ कमलनाथ मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं दिग्विजय सिंह के भी मौजूद रहने को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। जीतू पटवारी सुबह इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुए। उज्जैन में वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद यहां से होते हुए भोपाल आएंगे। इंदौर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करेंगे। जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर मुखर रहेगा।
नाथ नहीं आएंगे, दिग्गी दिल्ली में
दोपहर में पटवारी महाकाल मंदिर पहुंचे। इस बीच रास्ते में उनका कई जगह पर स्वागत हुआ। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। भोपाल के बैरागढ़ से लेकर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर तक होर्डिंग-बैनर लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। लगभग तीन बजे वे भोपाल पहुंचेंगे। इधर कमलनाथ, जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे। वे भोपाल में नहीं हैं। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अभी दिल्ली में हैं, उनका भोपाल आने का फिलहाल आज का कार्यक्रम नहीं हैं।