जिओ के 5जी लॉन्च से एयरटेल और वीआई में बढ़ी चिंता
टेलिकॉम सेक्टर में जियो लीडिंग पोजिशन में है, हालांकि 5G के मामले में भी जियो पीछे रहने के मूड नहीं है। अक्टूबर माह के आंकड़ें इसी ओर इशारा कर रहे हैं, जिसने एयरटेल की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि जल्द ही दोनों कंपनियों की ओर से 5G रिचार्ज प्लान को पेश करने की तैयारी है। ऐसे में जियो किफाती कीमत में प्लान पेश करके 5G में बाजी मार सकता है। बता दें कि जियो ने अक्टूबर 2022 में True 5G नेटवर्क के रोलआउट किया था। तब से लेकर आज तक जियो 5G रोलआउट करने में दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क बन गया है।
5G डेटा खपत में भारी इजाफा
रिलायंस जियो के तिमाही माह के आंकड़ों के मुताबिक भारत में रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेटवर्क के 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5% बढ़कर 38.1 अरब जीबी तक जा पहुंची है। साथ ही रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर शिफ्ट हो गया है। मतलब जियो 5G नेटवर्क पर डेटा की खपत बढ़ी है, क्योंकि जियो 5G हाई स्पीड पर डाउनलोडिंग और अपलोडिंग सुविधा देता है। कहने का मतलब है कि 9 अरब जीबी से ज्यादा डेटा ट्रैफिक जियो 5G नेटवर्क पर है. रिलायंस जियो नेटवर्क पर कॉलिंग करने का वक्त बढ़कर 1.37 ट्रिलियन मिनट हो गया है।
स्प्लिट एयर कंडीशनर – शुरुआती कीमत 24,990/- रुपये। गर्मियां आने से पहले सस्ते दाम पर खरीदें
सबसे तेज 5G रोलआउट
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी की मानें, तो जियो दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट नेटवर्क है।JioAirFiber गांव और कस्बों में काफी पॉपुलर हो रहा है।