जायसवाल आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये
नई दिल्ली
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्श का इनाम मिला है। आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया।
बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए आईसीसी (ICC) ने जायसवाल के अलावा न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निसांका का नाम भी नोमिनेट किया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़कर यशस्वी ने ये अवॉर्ड जीत लिया।
दरअसल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से दो दोहरे शतक निकले। उन्होंने फरवरी महीने में 112 की औसत से 560 रन बनाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला हैं।
Yashasvi Jaiswal ने आईसीसी द्वारा मिले गए अवॉर्ड के बाद कहा कि मैं आईसीसी का ये अवॉर्ड पाने के बाद काफी खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि फ्यूचर में मेरे पास ज्यादा अवॉर्ड्स होंगे। यह मेरी पहली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रही और इसमें अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा। मैं प्रैक्टिस सेशन में अपनी मेहनत जारी रखूंगा और सीनियर्स से मैं लगातार सीखने की कोशिश कर रहा हूं। राजकोट में दोहरा शतक जड़कर मुझे काफी अच्छा लगा और अब मेरी नजर अगली सीरीज की ओर हैं।
एनाबेल सदरलैंड को भी मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला। पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जीत हासिल करने में एनाबेल ने अहम रोल निभाया। एनाबेल ने आईसीसी का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि यह काफी खुशी की बात है प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतना।
दक्षिण अफ्रीका हमेशा एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहा है और घरेलू टेस्ट में उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाना मेरे लिए गर्व की बात है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा एक आकर्षण होता है और उस मैच को जीतने में योगदान देने में सक्षम होना वास्तव में खास था।