पाकिस्तान ने की गद्दारी? वर्ल्ड कप को लेकर नजम सेठी के इस बयान से खुश नहीं होंगे जय शाह
नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने पर जो बयान दिया उसे सुनने के बाद बीसीसीआई सचिव और एसीसी के प्रमुख जय शाह खुश नहीं होंगे। दरअसल, नजम सेठी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने पर संदेह जताते हुए कहा कि यह 'सरकार की मंजूरी के अधीन' है। सेठी के इस रूख से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के लिए वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को अंतिम रूप देना मुश्किल होगा।
सेठी की टिप्पणी इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख जय शाह सहित सभी हितधारकों ने पीसीबी प्रमुख द्वारा प्रस्तावित एशिया कप के 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजन के लिए सहमति दे दी है। इस मॉडल को अपनाने से पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने पर अपनी सहमती जताई थी। अब पाकिस्तान का ये यू टर्न हैरान कर देने वाला है। सेठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कह, 'जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, ना तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई निर्णय ले सकते हैं। इसमें संबंधित सरकारें ही निर्णय ले सकती हैं।'
उन्होंने कहा, 'इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे। हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं।' उन्होंने कहा, 'समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते है। हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा।'
बता दें, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। राजनेतिक मसलों की वजह से भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है जिसके बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहर आयोजित करने का फैसला लिया गया। एसीसी पहले इसके भी खिलाफ थी, मगर बाद में पीसीबी के इस ऑफर को अपना लिया गया। अब पाकिस्तान में एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं फाइनल समेत बाकी सभी मैच श्रीलंका में होंगे।