जबलपुर की हवा, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से बेहतर
जबलपुर
जबलपुर की वायु की गुणवत्ता, मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से बेहतर है। मध्य प्रदेश के चारों प्रमुख शहर की वायु गुणवत्ता के आंकड़े सामने आए, जिसमें जबलपुर शहर की वायु सबसे शुद्ध रही। जबलपुर की सबसे वायु गुणवत्ता सूचकांक 45 रही तो वहीं सबसे ज्यादा ग्वालियर की वायु अशुद्ध थी, जो 322 वायु गुणवत्ता सूचकांक रही।
मुख्य वजह शहर में दो दिन के दौरान हुई वर्षा
भोपाल की वायु की गुणवत्ता 154 और इंदौर की 156 रही। इसकी मुख्य वजह शहर में दो दिन के दौरान हुई वर्षा थी। दरअसल दीपावली के दौरान शहर में हुई अतिबाजी के कारण गुणवत्ता का स्तर बिगड़ गया था। नगर निगम का दावा है कि यह गुणवत्ता निगम के लगातार स्वच्छता को लेकर उठाए गए प्रयास से मिली है।
वर्षा से शहर के वातावरण में उपस्थित दूषित हवा साफ हो गई
सहायक आयुक्त संभव अयाची ने बताया कि पिछले दो दिवस में हुई वर्षा से शहर के वातावरण में उपस्थित दूषित हवा साफ हो गई है, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। आगे भी शहर की वायु गुणवत्ता इसी तरह बनी रहे इसके लिए लोगों से लगातार अपील भी की जा रही है कि वे स्वच्छता को बनाए रखें। किसी भी प्रकार के कचरे को ना जलाएं, निर्माण कार्य के दौरान ग्रीन नेट का उपयोग करें एवं निर्माण में उत्पन्न होने वाली सामग्री पर पानी का छिड़काव करें, जिससे आपके आस-पास की वायु स्वच्छ बनी रहे।