देश

पाकिस्तान पर दबाव बनाकर रखना जरूरी, जल सिंधु संधि को निरस्त रखे भारत

घर में बैठे गद्दारों को पहले मारना होगा

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया संयमित और नियमानुकूल रही l और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोई भी देश इसका विरोध नहीं कर पाया l ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री के द्वारा  पाकिस्तान और उसके समर्थक देशो को दी गई चेतावनी  ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है की आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई में भारत किसी भी तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं करेगा l आत्मरक्षा में जो भी जरूरी होगा भारत वह कदम उठाएगा l और ऑपरेशन सिंदूर अभी भी खत्म नहीं हुआ है l जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से ही मोदी सरकार ने पाकिस्तान को साफ कर दिया था कि जब तक आतंकवाद बंद नहीं होगा तब तक उससे कोई वार्ता नहीं की जाएगी l और उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी l हालांकि बीच बीच में पाकिस्तान परस्त कश्मीरी नेताओं के द्वारा पाकिस्तान से वार्ता की बात कही जाती रही l पाकिस्तानी आतंकवाद की प्रतिक्रिया में भारत द्वारा 2016 और 2019 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया l और इसी क्रम में उसने  22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे, निर्दोषों का खून बहाया l हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से अभियान चलाकर पाकिस्तान के नौ आतंकी कैंपों को उड़ा दिया l जिसमें उसके कुछ बड़े आतंकवादी भी मारे गए l जिन्हें पाकिस्तान ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ जनाजा दिया l जिससे पाकिस्तान की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई l इस सबके बावजूद आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर का लोन दे दिया l इसका भारत ने  कड़ा विरोध किया था l पाकिस्तान इस राशि का उपयोग आतंकियों को पालने पोषण में करेगा l आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को लोन दिए जाने से यह साफ हो गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, चीन और अन्य देश अपनी-अपनी कूटनीतिक और राजनीतिक गोटिया सेंकने में लगे हुए हैं l उन्हें आतंकवाद और आतंकवादियों के खून खराबे से कोई फर्क नहीं पड़ता l
सबसे बड़ी चोट जो पाकिस्तान को लगी वह सिंधु जल संधि पर रोक लगाना हैं l प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि अब भारत आतंकवादी हमलों का अपनी शर्तों पर करारा जवाब देगा , और पाकिस्तान से वार्ता सिर्फ कश्मीर पर होगी l जिसमें किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं होगी l यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को एक बड़ा संदेश है l प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है की  टेरर, ट्रेड और टॉक एक साथ नहीं चल सकते l ट्रंप ने युद्ध विराम को जबरदस्ती अमेरिका से व्यापार से भी जोड़ दिया l जबकि भारत ने पहले ही पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापार को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था l अटारी वाघा सीमा बंद कर दी थी और सभी वीजा रद्द कर दिए थे l भारत को पाकिस्तान पर यह दबाव लगातार बना कर रखना पड़ेगा l उसके बावजूद लगता नहीं है कि पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आएगा l यह तय है पाकिस्तान पलट कर कश्मीर के अंदर दोबारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देगा l और उसके परिणाम में भारत को फिर से कठोर सैनिक कार्रवाई करनी पड़ेगी l हाल ही में शोपियां में तीन आतंकवादियों का मारा जाना और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद होना इसका ताजा उदाहरण है l भारत को सीमा पार करने से पहले कश्मीर में बैठे हुए घरेलू गद्दारों को भी पकड़ना होगा l भारत को एक ऐसी सैनिक नीति बना देनी चाहिए जो घरेलू आतंकियों के मददगार गद्दारों को पकड़े और उन्हें उन्हीं से मिले हथियारों से तुरंत वही पर मौत के घाट उतार दे,तब ही आतंकवाद पर लगाम लगेगी l जब तक भीतरघाती  गद्दारों की सफाई नहीं होगी आतंकवाद और आतंकवादी कश्मीर में शरण लेते   रहेगे और खून खराबा करते रहेंगेl

लेखक: इंजी. कवि अतिवीर जैन *पराग*
पूर्व उपनिदेशक, रक्षा मंत्रालय
कवि, लेखक , व्यंग्यकार एवं
साहित्यकार,स्वतंत्र पत्रकार ,
स्तंभकार,सामाजिक कार्यकर्ता
232/1डी,शिवलोक ,
कंकर खेड़ा, मेरठ केंट-250001
16th एवेन्यू , गौर सिटी ,  नोएडा
B -307, ट्यूलिप ग्रांड, पीलीभीत रोड, बरेली l

Pradesh 24 News

Related Articles

Back to top button