भारत से इज़रायल ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया
नई दिल्ली
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने अनुरोध किया कि कई अन्य देशों की तरह भारत भी हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे। पत्रकारों से बातचीत में इजरायल के राजदूत ने हमास के विरुद्ध आतंकरोधी अभियान में इजरायल का शत प्रतिशत समर्थन करने के लिए भारत को धन्यवाद भी दिया।
उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को बर्बर हमले के बाद इजरायल ने संबंधित भारतीय अधिकारियों से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया था। साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि इस मामले को पहले भी उठाया गया था। गिलोन ने कहा, 'आतंकी हमले की निंदा करने वालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले वैश्विक नेताओं में से थे। दुनिया में भारत बेहद महत्वपूर्ण नैतिक आवाज है और हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हमारे साथ हैं।'
उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे आतंकवाद विरोधी अभियानों में मजबूती से हमारा समर्थन कर रहा है.’
7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी हमला किया, जिसमें 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
हवाले से गिलोन ने कहा, ‘इजरायल के लिए यह युद्ध मध्य-पूर्व में जीवित रहने के लिए है.’ उन्होंने कहा कि इजरायल हमास को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ इजरायली कार्रवाई का उद्देश्य संगठन को ‘पहले की गई क्रूरता’ को दोहराने से रोकना है.