IPL 2023 Qualifier 1: 10वीं बार फाइनल में पहुंची CSK, GT की बजा डाली बैंड, पहली बार हुआ ऐसा
नई दिल्ली
एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 फाइनल का टिकट कटा लिया है। सीएसके ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में एंट्री की है। चार बार की चैंपियन सीएसके ने मंगलवार को क्वॉलिफायर-1 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की बैंड बजाई और 15 रन से मात दी। डिफेंडिंग चैंपियन जीटी को 173 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 157 पर सिमट गई। जीटी आईपीएल में पहली बार ऑलआउट हुई है। गुजरात के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (42) ने बनाए। वहीं, चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, रविंद्र जडेजा और पथिराना ने दो-दो शिकार किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ऋद्धिमान साहा 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या (8) का बल्ला भी नहीं चला। इसके बाद, गिल ने दासुन शनाका (16 गेंदों में 17) के संग तीसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। शनाका 11वें ओवर में पवेलियन लौटे और जीटी के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। डेविड मिलर (3), विजय शंकर (14) और राहुल तेवतिया कमाल नहीं दिखा पाए। गिल 14वें ओवर में चाहर का शिकार बने। उन्होंने 38 गेदों में 4 चौकों और 1 छक्के के जरिए 42 रन की पारी खेली। जीटी के 6 विकेट 98 के कुल स्कोर पर गिर गए थे। आठवें नंबर पर उतरे राशिद ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए मगर तब तक बात हाथ से निकल गई। दर्शन नालकंडे का खाता नहीं खुला। मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए। नूर अहमद 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहसे, चेन्नई ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन जोड़े। चेन्नई ने दमदार आगाज किया। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की। यह पार्टनरशिप 11वें ओवर में टूटी। गायकवाड़ को दूसरे ओवर में नो-बॉल के चलते जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का मारा। यह उनका मौजूदा सीजन का चौथा अर्धशतक है। वहीं, कॉनवे फिफ्टी से चूक कए। उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 42 रन की पारी खेली।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शिवम दुबे ने केवल 1 रन बनाया। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 17-17 रन की पारी खेली। रहाणे 15वें और रायडू 18वें ओवर में आउट हुए। रायडू जब पवेलियन लौटे, तब चेन्नई का स्कोर 148/5 था। ऐसे में रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और टीम को 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 गेंदों में दो चौकों के जरिए 22 रन बनाए। उनका विकेट चेन्नई की पारी की आखिरी गेंद पर गिरा। धोनी ने 2 गेंदों में 1 रन जुटाया। मोईन अली 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। नालकंडे, राशिद खान और नूर ने एक-एक विकेट लिया।