गैजेट्स

आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होते ही आईफोन 14 की कीमत में आई कटौती

नई दिल्ली

ऐपल आईफोन 15 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च के तुरंत बाद iPhone 14 सीरीज की कीमत में कटौती कर दी गई है। ऐसे में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को सस्ते में खरीदा जा सकता है। iPhone 14 और iPhone 14 प्लस को 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत में iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद 10,000 रुपये की कटौती की गई है। आईफोन 14 की नई कीमत को ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।

नई प्राइस लिस्ट
ऐसे में अब iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये रह गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये रह गई है। वही 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। वही iPhone 14 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये हो गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 89,990 रुपये में खरीद पाएंगे। 512 जीबी वेरिएंट को 1,09,990 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर यूजर्स को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपये की छूट दी जा रही है।

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 14 में Apple A15 Bionic चिपसेट दी गई है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2532×1170 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन सिरैमिक सील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसका मेन कैमरा 12MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है।iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। फोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है। फोन iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button