विदेश

पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू, जनता के हाल-बेहाल, रसोई गैस के दाम 1100% तक बढ़े

कराची

पाकिस्तान (Pakistan) में तमाम कोशिशों के बाद भी हालातों में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से मदद है, या फिर टेक केयर सरकार के प्रयास, देश के लोगों को महंगाई (Pakistan Inflation) की आंच में झुलसने से नहीं बचा पा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को देखें तो पाकिस्तान में शॉर्ट टर्म महंगाई दर 42 फीसदी के हाई पर पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा महंगाई की मार गैस की कीमतों (Gas Price) पर पड़ी है और ये पिछले साल के मुकाबले 1100 फीसदी तक महंगी हुई है. 

शॉर्ट टर्म महंगाई तोड़ रही रिकॉर्ड
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistan Short Term Inflation 42 फीसदी दर्ज की गई है, जो कि बीते 4 महीनों में सबसे ज्यादा है. हर सप्ताह जारी किए जाने वाले शॉर्ट टर्म इन्फ्लेशन के आंकड़े इस बात को साफ कर रहे हैं कि पाकिस्तान में अभी भी हालात बदतर बने हुए हैं. ना केवल गैस की कीमतें बल्कि अन्य खाने-पीने और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम भी आसमान पर हैं और लोगों की पहुंच से लगातार दूर होते जा रहे हैं. इनमें आटा, चीनी, चाय, चिकन और चावल समेत कई जरूरी चीजें शामिल हैं, जिनका भाव हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ता ही जा रहा है. 

आटा-चावल के लिए तरस रहे लोग
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) द्वारा जारी किए गए शॉर्ट टर्म महंगाई दर के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में Pakistan Inflation Rate 41.9 फीसदी दर्ज की गई. गैस की कीमतें (Gas Price In Pakistan) 1100 फीसदी बढ़ीं, जबकि सिगरेट की कीमत में 94.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बीते साल के मुकाबले अब तक गेहूं का आटा 86.4 फीसदी महंगा हुआ है, तो वहीं टूटे बासमती चावल की कीमतों में 76.7 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा मिर्च पाउडर का भाव 81.7 फीसदी तो चाय 54.6 फीसदी और गुर व चीनी क्रमश: 51 फीसदी और 50 फीसदी तक महंगी हो गई है.

25 जरूरी सामानों की कीमत में इजाफा
PBS के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि बीते सप्ताह की तुलना में पाकिस्तान में 25 जरूरी चीजों के दाम में इजाफा देखने को मिला है, वहीं 13 रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं के भाव कम हुए हैं. हफ्ते-दर-हफ्ते जिन सामानों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है, उनमें गैस की कीमत 480 फीसदी, चाय पैकेट 8.9 फीसदी, चिकन 4 फीसदी, नमक पाउडर 2.9 फीसदी, गेहूं का आटा 2.6 फीसदी और आलू 2 फीसदी तक महंगा हुआ है. इसके विपरीत प्याज की कीमत (Onion Price) सबसे ज्यादा 36 फीसदी गिरी है, वहीं टमाटर 14 फीसदी, सरसों का तेल 4 फीसदी, घी 2 फीसदी तक सस्ती हुई है. 

मई महीने में रकॉर्ड स्तर पर थी महंगाई
गौरतलब है कि सालाना आधार पर SPI Inflation मई 2023 की शुरुआत में रिकॉर्ड 48.35 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, फिर इसमें गिरावट देखने को मिली. लंबे समय से महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को देश की केयरटेकर सरकार ने भी एक के बाद एक कई झटके दिए हैं. इस महीने की शुरुआत में ही यानी 1 नवंबर को सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर गैस की कीमतों में 194 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button