भारत का G20 में धमाका! GDP ग्रोथ रेट में सबसे आगे, देखें सूची
नई दिल्ली
भारत ने जी20 देशों में जीडीपी ग्रोथ रेट को टॉप किया है। भारत का 2024 में अनुमानित ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत सबसे हाई दर्ज किया गया है। देश की यह उपलब्धि मजबूत अर्थव्यवस्था और वैश्विक चुनौतियों के बीच एक शक्तिशाली विकास को प्रदर्शित करता है।
क्या है जी20 देशों का प्रोजेक्टेड जीडीपी ग्रोथ रेट?
भारत- 7 प्रतिशत
इंडोनेशिया-5 प्रतिशत
चीन- 4.8 प्रतिशत
रूस-3.6 प्रतिशत
ब्राजील-3 प्रतिशत
अफ्रीका-3 प्रतिशत
तुर्किए-3 प्रतिशत
यूएसए-2.8 प्रतिशत
कोरिया-2.5 प्रतिशत
मेक्सिको-1.5 प्रतिशत
सऊदी अरब-1.5 प्रतिशत
कनाडा-1.3 प्रतिशत
आस्ट्रेलिया-1.2 प्रतिशत
फ्रांस-1.1 प्रतिशत
यूरोपियन यूनियन-1.1 प्रतिशत
यूके-1.1 प्रतिशत
साउथ अफ्रीका-1.1 प्रतिशत
इटली-0.7 प्रतिशत
जापान-0.3 प्रतिशत
जर्मनी-00
अर्जेंटिना- माइनस3.5 प्रतिशत