शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, वुशु में आया सिल्वर मेडल
नई दिल्ली
चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारतीय शूटर्स लगातार कमाल कर रहे हैं। शूटिंग में भारत को एक और मेडल मिला है, जो गोल्ड है। टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है, जबकि वुशु में भी भारत को एक मेडल प्राप्त हुआ है, जो सिल्वर मेडल है। इस तरह इन खेलों के पांचवें दिन सुबह साढ़े 8 बजे तक भारत को दो मेडल मिल चुके हैं।
भारत को पांचवें दिन का पहला पदक रजत के रूप में मिला, जो वुशु प्लेयर रोशिबिना देवी ने दिलया। वुमेंश सांडा 60 किलोग्राम वुशु इवेंट में रोशिबिना फाइनल में चीन की WU Xiaowei से हार गईं। फाइनल में उनको 2-0 से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह उनको सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा। हालांकि, वुशु में मेडल आना अपने आप में बड़ी बात है।
वहीं, दिन का दूसरा मेडल देश को शूटिंग टीम ने दिलाया। सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिवा नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम के रूप में गोल्ड मेडल जीता। भारत की टीम ने 1734-50x स्कोर किया, जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाली चीन की टीम का स्कोर 1733-62x का था। वहीं, कांस्य पदक अपने नाम करने वाली वियतनाम की टीम का स्कोर 1730-59x था।