IND vs WI चौथे टी20 में क्या उमरान मलिक को मिलेगा मौका? इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी कि 12 अगस्त को अमेरिका के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाना है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर मेजबानों की बराबरी करने पर होगी, वहीं विंडीज की टीम मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। भारत पहले दो मुकाबले गंवाकर सीरीज में पिछड़ रहा था, मगर सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। अमेरिका में खेले जाने वाले चौथे टी20 में हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या नहीं? आइए जानते हैं इसके बारे में-
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था। हालांकि पहले दो मुकाबलों की तरह तीसरे मैच में भी भारतीय सलामी जोड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही। अपने डेब्यू मैच में यशस्वी 1 तो शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए गिल का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बेहद जरूरी है, ऐसे में भारत उन्हें अगले दो टी20 में भी मौका देगा। चौथे टी20 में भारतीय सलामी जोड़ी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव की संभावनाएं काफी कम दिख रही है।
हार्दिक पांड्या पहले ही कह चुके हैं कि एक समूह के रूप में हमने सात बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और हमें जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको आठवें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है।
ऐसी में भारत चार फुल टाइम बॉलिंग ऑपशन के साथ जाना चाहेगा। चौथे टी20 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी का खेलना तो तय है, मगर तेज गेंदबाजों में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। अर्शदीप सिंह या मुकेश कुमार में से किसी को रेस्ट देकर भारत उमरान मलिक को मौका दे सकता है। या फिर टीम अक्षर पटेल की जगह भी उमरान को चुन सकती है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथे टी20 की संभावित प्लेइंग XI-
भारत संभावित XI: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक
वेस्टइंडीज संभावित XI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय