Ind Vs NZ सेमीफाइनल मैच ने तोड़े व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड, Hotstar पर इतने करोड़ लोगों ने लाइव देखा महामुकाबला
नई दिल्ली
क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद अब भारत फाइनल में पहुंच गया है। भारत और न्यूजीलैंड के खेले गए मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार ने भी एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Disney+ Hotstar पर 5.3 करोड़ लाइव दर्शकों के साथ नई ऊंचाई छू ली है।
इसे कहते हैं नॉकआउट परफॉर्मेंस
बता दें कि, मैच का लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर भी किया जा रहा है और जिसने अब व्यूअरशिप के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया में जानकारी शेयर करके बताया कि 5.1 करोड़ लाइव दर्शकों के साथ नयी ऊंचाई छू ली है। डिज्नी प्लस ने लिखा- एक बार से रिकॉर्ड तोड़ने के लिए टीम इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूजर्स का शुक्रिया। इसे कहते हैं नॉकआउट परफॉर्मेंस। इससे पहले ऐप पर 3.50 करोड़ और 4.40 करोड़ दर्शक लाइव मैच देख चुके हैं।
पहले भारत-पाकिस्तान के मैच में बना था रिकॉर्ड
यह दूसरी बार है जब Disney+ Hotstar पर लाइव क्रिकेट देखने का रिकॉर्ड टूटा है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के मैच को तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने हॉटस्टार पर लाइव देखा था। अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को करीब 5.3 करोड़ लोगों लाइव देखकर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
भारत ने फाइनल में बनाई जगह
भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। डिज्नी + हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, “यह सिर्फ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपनी लगातार 10 वीं जीत के साथ टीम इंडिया के रिकॉर्ड तोड़ने का मामला नहीं है। भारतीय प्रशंसक भी अभूतपूर्व संख्या में डिज्नी + हॉटस्टार को देख रहे हैं। उनके अविश्वसनीय जुनून ने हमें इस टूर्नामेंट के दौरान चार बार शिखर समवर्ती रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए प्रेरित किया है, जिससे लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नए मानक स्थापित हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल में 5.3 करोड़ दर्शकों की संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से 1.5 गुना से अधिक है! यह मील का पत्थर सिर्फ प्रौद्योगिकी की जीत नहीं है बल्कि हमारे दर्शकों के अटूट समर्थन का प्रमाण है। फाइनल नजदीक आने के साथ, हम खेल के इतिहास को बनते देखने के लिए देश को एक साथ लाने के लिए उत्सुक हैं।"