टेस्ट मैच फीस बढ़ाओ लेकिन… सुनील गावस्कर ने बताया कैसे आएंगे वेस्टइंडीज के अच्छे दिन
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज टीम पिछले काफी समय से बुरे दौर से गुजर रही है। वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। कैरेबियाई टीम को इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले दौर से बाहर होना पड़ा था। वेस्टइंडीज की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से रौंदा। टीम इंडिया ने यह मैच तीन दिन के भीतर अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत देखकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक अहम सलाह दी है।
गावस्कर का मानना है कि वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज को फिर से अच्छे दिन लाने के लिए बड़ा बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच फीस बढ़ाएं लेकिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना दें। गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बाचतीत में कहा, ''आज वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, चाहे वह टेस्ट प्लेयर हों या टी20 खिलाड़ी, दुनियाभर के सभी खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के रूप में गारंटी मिली हुई है। इसमें एक लाख डॉलर या कोई और रकम भी हो सकती है।''
गावस्कर ने आगे कहा, ''अगर आप वेस्टइंडियन टेंपरामेंट को जानते हैं और रन बनाने या विकेट लेने से पहले आपके पास बैंक में काफी कुछ है तो मैं उनमें से बहुतों के बारे में निश्चित नहीं हूं कि क्या वाकई में रन बनाना मायने रखता है या नहीं। क्योंकि बैंक में पैसा है। मेरा सुझाव होगा कि टेस्ट मैच फीस बढ़ा दी जाए लेकिन उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना दिया जाए। आपको परफॉर्मेंस के लिए पैसा दिया जाता है। ऐसे में तब शायद उनका एटीट्यूड अलग होगा।''
गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होंने पहला टेस्ट 1971 में खेला। गावस्कर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "यह वो जगह है जहां मैं अपने पहले टूप के लिए गया था और मैं वहां बहुत से लोगों को जानता हूं। मैं जानता हूं कि उन शानदार क्रिकेटरों ने किस तरह की विरासत छोड़ी है।''