राजस्व संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई
भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्रामीण वितरण केन्द्रों में राजस्व संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लाइन कर्मचारियों एवं मीटर रीडर्स के लिए जारी की गई प्रोत्साहन योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि उपभोक्ता सेवाओं में सुधार एवं उपभोक्ता संतुष्टि के लिए कंपनी के राजस्व को बढ़ाना आवश्यक है। कंपनी द्वारा लागू की गई प्रोत्साहन योजना के अच्छे परिणामों को देखते हुए इसकी अवधि को मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा है कि योजना से बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल भुगतान की सुविधा में विस्तार के साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि में भी वृद्धि परिलक्षित हुई है।
162 पात्र कार्मिकों को 24 लाख 60 हजार की प्रोत्साहन राशि
गौरतलब है कि इस योजना में कंपनी द्वारा ग्रामीण वितरण केन्द्रों में लाईन कर्मचारी एवं मीटर रीडर द्वारा 250 से अधिक देयकों का राजस्व संग्रहण करने पर योजना के प्रावधान अनुसार निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5 लाख 58 हजार 365 उपभोक्ताओं से 91 करोड़ 42 लाख रूपये का राजस्व संग्रहण कार्मिकों द्वारा किया गया है। कुल 162 पात्र कार्मिकों को लगभग 24 लाख 60 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी गयी है