मुख्यमंत्री के निवाली नगर एवं ग्राम सालीटाण्डा में प्रस्तावित दौरे के मददेनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
बड़वानी
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद ने मंगलवार को निवाली नगर एवं ग्राम सालीटाण्डा पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के 13 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे के मददेनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निवाली नगर में मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड से सभा स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दोनों ही स्थानों पर मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल, विभिन्न स्थानों पर बनने वाले पार्किंग स्थल, सभा स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच का निरीक्षण कर संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में आने वाली लाडली बहनों एवं जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसलिए पार्किंग स्थल व्यवस्थित हो। सड़क पर विभिन्न पार्किंग स्थल बनाए जाये। साथ ही सूचना फलक भी लगाया जाए, जिससे पता रहे कि पार्किंग स्थल कहां पर है । टू व्हीलर, फोर व्हीलर, जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारियों के वाहनों लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाई जाये।
इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद, अपर कलेक्टर केके मालवीय, जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमें, एसडीएम पानसेमल जितेंद्र कुमार पटेल, एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ, क्षेत्र के गणमान्य कन्हैया सिसोदिया, ग्राम सालीटाण्डा में मंदिर समिति के महेन्द्र भट्ट, स्व. डेमनिया दादा के पुत्र पूर्व जनपद अध्यक्ष राजपुर गजानंद डावर, नरेन्द्र डावर, हजारी डावर, पोते डाॅ. रामकृष्ण डावर, हिमांशु डावर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।