नई संसद में PM मोदी करेंगे पूजा, भाषण भी देंगे; जानें उद्घाटन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
नई दिल्ली
देश को आज नया संसद भवन मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। वैदिक विधि विधान के साथ इसकी शुरुआत होगी। विभिन्न धर्मों के लगभग 20 प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले शनिवार को चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम के 21 संत दिल्ली पहुंचे। अधीनम के महंत ने मंत्रोच्चारण के बीच सुनहरा राजदंड (सेंगोल) प्रधानमंत्री को सौंपा। संतों ने मोदी को एक विशेष तोहफा भी दिया। मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर मोदी ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की आजादी में तमिल लोगों के योगदान को वह महत्व नहीं दिया गया, जो दिया जाना चाहिए था। अब भाजपा ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया है। मोदी ने कहा कि सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले के हाथों में देश की जिम्मेदारी है और वह अपने कर्त्तव्यपथ से कभी विचलित नहीं होगा।
संसद भवन के उद्घाटन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 7.15 बजे : पीएम मोदी पूजा के लिए नए संसद भवन पहुंचेंगे
7:30 बजे : महात्मा गांधी प्रतिमा पंडाल पर पूजा शुरू होगी
9:00 बजे : लोकसभा चैंबर्स में कार्यक्रम होंगे
9.30 बजे : संसद की लॉबी में प्रार्थना सभा होगी
12:07 बजे राष्ट्रगान
12:10 बजे राज्यसभा के उपसभापति का स्वागत भाषण
12:17 बजे संसद पर दो फिल्मों की स्क्रीनिंग
12:29 बजे : राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा
12:43 बजे : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण
1:00 बजे : प्रधानमंत्री 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेंगे
1:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा