इंडियन मुजाहिद्दीन में भी ‘इंडिया’, विपक्षी गठबंधन के I.N.D.I.A. नाम पर बरसे पीएम मोदी के मंत्री
पटना
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम रखे जाने पर तंज कसा है। पटना में राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि केवल नाम रखने से कुछ नहीं होने वाला है। इंडियन मुजाहिद्दीन भी अपने नाम में इंडिया लगाता है। बीते 16-17 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया। सभी दलों ने मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बने गठबंधन का नाम INDIA तय किया। अगली बैठक मुंबई में होने वाली है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में अधिकतर क्षेत्रीय दल हैं। उन्होंने दावा किया कि इन पार्टियों का वजूद आने वाले समय में समाप्त होने वाला है। ये आपस में ही सिर फुटौव्वल करते नजर आएंगे। विपक्ष में भ्रष्टाचार करने वालों का जुटान है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद चार्जशीटेड हैं। इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। सिर्फ बीजेपी और नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए यह गठबंधन बना है।