प्रभारी मंत्री तोमर ने ग्राम भदौरा में प्रातः 6 बजे किया भ्रमण
भ्रमण के दौरान 20 घरों में जाकर नल जल योजना के बारे में ली जानकारी
भोपाल
ऊर्जा मंत्री और गुना जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्राम भदौरा में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 6 बजे गाँव का भ्रमण किया। वह सीधे छुट्टिया बाई के मकान पर गए। छुट्टिया बाई आँखों से अंधी है। उन्होंने उसके बेटा पप्पू से बात की और समस्या के बारे में जाना। पप्पू ने बताया कि उनके पास आवास नहीं है और राशन भी नहीं मिलता है। मंत्री तोमर ने पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
मंत्री तोमर ने गाँव में जल जीवन मिशन और नल जल योजना संबंधी 20 परिवारों के घर जाकर योजना की जानकारी ली और समय-सीमा में नल जल योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय भदौरा का निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन योजना में निर्मित किचिन का अवलोकन किया। उन्होंने गाँव की डीपी ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गाँव में नालियों की साफ-सफाई कराने और मलेरिया की दवा का छिड़काव कराने तथा पात्रता अनुसार घरों में शौचालय बनवाने के निर्देश भी दिए।