फोन से अच्छी फोटो और वीडियो को क्लिक के लिए जाने जरुरी बात
नई दिल्ली
स्मार्टफोन को अलग-अलग तरह की फोटो और वीडियोग्रॉफी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए जरूरी हैं कि उसमें कुछ खास तरह के कैमरे दिए जाएं। आमतौर पर स्मार्टफोन में 5 तरह के कैमरे इस्तेमाल किए जाते हैं, जो आपकी फोटो और वीडियोग्रॉफी को नायाब बना देता है।
फोन में जरूरी हैं ये कैमरे
मेन कैमरा: यह सबसे मेन कैमरा होता है। इसका उपयोग आपके सामान्य फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए किया जाता है। यह कैमरा फोन के रियर में होता है। साथ ही इसका मेगापिक्सल सबसे ज्यादा होता है।
फ्रंट कैमरा: यह कैमरा फोन के फ्रंट पर प्लेस होता है। इसे कुछ ऐसे सेट किया जाता हैं जिससे सिंगल लेंस की मदद से पोर्टेट से लेकर जूम जैसे सारे फीचर्स दिए जा सके।
टेलीफोटो/ज़ूम कैमरा: यह कैमरा ज्यादातर दूर की चीजों की फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए उपयोग होता है। इसके जरिए आप दूर की चीजों की क्लियर और क्रिस्टल फोटो और वीडियो क्लिक कैप्चर कर पाएंगे।
माइक्रो/मैक्रो कैमरा: यह कैमरा छोटी और बेहद बारीक डिटेल वाली चीजों की फोटो को क्लिक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए फोटो को काफी पास से क्लिक करना होता है। उदाहरण के लिए फूल, इंसेक्ट्स जैसी चीजों के लिए इस सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है।
सेंसर/डेप्थ सेंसिंग कैमरा: यह कैमरा फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मोड और बोकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। इसका उपयोग फोटो में बैकग्राउंड को ब्लर करने में किया जाता है।
मेगापिक्सल (MP)
आमतौर पर माना जाता है कि ज्यादा मेगापिक्सल हाई रिज़ॉल्यूशन और डिटेल्ड फोटोग्राफी के लिए मदद कर सकती है। इसलिए एक अच्छे कैमरा फोन में ज्यादा मेगापिक्सल दिए जाते हैं।
ऑप्टिकल/डिजिटल ज़ूम: अगर यदि आप दूर की चीजों की फोटोग्राफी करने में इटरेस्ट रखते हैं, तो एक अच्छा कैमरा फोन ऑप्टिकल ज़ूम के साथ होना चाहिए।
लेंस और अपर्चर: एक अच्छा कैमरा फोन अच्छी क्वॉलिटी वाले लेंस और अपर्चर के साथ आता है, जो आपको बेहतर लाइटिंग के तहत अच्छी फोटोग्राफी करने में मदद करता है।
नाइट मोड: अगर आप रात में फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो फोन में नाइट कैमरा मोड होना चाहिए।
वीडियो कैप्चर: एक अच्छे कैमरा फोन में हाई रिज़ॉल्यूशन और स्लो-मो वीडियो रिकॉर्डिंग, स्टेबिलाइजेशन और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ वीडियो कैप्चर जैसे फीचर होने चाहिए।