देश

किसानों के लिए जरूरी खबर, 16वीं किस्त और ईकेवाईसी पर ताजा अपडेट , इस दिन खाते में आएंगे 2000-2000! ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

 नईदिल्ली
देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार इस महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत हर साल देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता किसानों के खाते में 4 महीनों के अंतराल पर भेजी जाती है। अब तक सरकार इस योजना की कुल 15 किस्तों को जारी कर चुकी है। 15वीं किस्त को जारी हुए अब एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में देशभर के करोड़ों किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं सरकार कब तक किसानों के खाते में 16वीं किस्त को भेज सकती है?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त फरवरी या मार्च महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के पैसों को जारी करने की तारीखों को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

मार्च से पहले आ सकती है 16वीं किस्त

    पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है, ऐसे में संभावना है कि फरवरी से मार्च के बीच कभी भी 16वीं किस्त जारी की जा सकती है।

    अगर रजिस्ट्रेशन या फिर किसी भी तरह कोई परेशानी आती है तो पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। किसान 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वह किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं।

    अगर किसान ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर के जरिये आप आसानी से चेक कर सकते हैं इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवाई होगी।
eKYC अनिवार्य

    ध्यान रहे कि 16वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC के अलावा भू सत्यापन और आधार लिंक की प्रक्रिया को पूरा कर लिया हो।
    पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है।ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
    बिहार के बेगूसराय के बीटीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का eKYC 15 जनवरी 2024 तक होगा। किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक इसके लिए विलेज नोडल ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।वही किसान किसी सीएससी सेंटर पर आवश्यक कागजात, आधार कार्ड एवं किसान रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से 15 जनवरी तक कैंप मोड के तहत ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

PM KISAN- ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  •     सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।किसान कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें।
  •     नए किसान पंजीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें। ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण को चुनें।
  •     आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें, राज्य चुनें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
  •     ओटीपी भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें।राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण जैसी जानकारियां दर्ज करें। आधार के अनुसार अपनी जानकारियां दर्ज करें।
  •     आधार प्रमाणीकरण के लिए सबमिट करें’ पर क्लिक करें। एक बार आपका आधार प्रमाणीकरण सफल हो जाने के बाद, अपनी जमीन की जानकारी दर्ज करें। अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सेव पर क्लिक करें।

कैसे करें ईकेवाईसी

  •     पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें ।
  •     अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएंइसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
  •     आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां जाकर आप ओटीपी बेस्ड eKYC करवा सकते हैं।
  •     आप अगर पोर्टल या CSC केंद्र से ई-केवाईसी नहीं करवा पा रहे, तो आप बैंक जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।
  •     इसके लिए आपको eKYC का फॉर्म भरकर और साथ में दस्तावेज लगाकर जमा करने होते हैं, जिसके बाद आपका बायोमेट्रिक होता है और फिर आपकी eKYC कर दी जाती है।
  •  
Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button