मानसून को लेकर IMD का अपडेट, अगले 48 घंटे में केरल में देगा दस्तक…इन जगहों पर छाए काले घने बादल
केरल
केरल में अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने हालांकि 16 मई को बताया था कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के चार जून को दस्तक देने के आसार हैं, लेकिन यह अनुमानित समय से करीब पांच दिन की देरी से आ रहा है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं का सिलसिला बना हुआ है, मध्य क्षोभमंडल स्तर तक पछुआ हवाओं की गति तेज हो रही है और दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप और केरल के तटीय क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं जिससे, केरल में अगले 48 घंटों के दौरान मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। उसने बताया कि अगले 48 घंटों में पूर्वोत्तर राज्यों, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र सहित दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में मानसून आने के आसार हैं।
बता दें कि IMD ने पिछले साल 27 मई, 2022 को दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत होने का अनुमान लगाया था, लेकिन तब भी मानसून दो दिन बाद 29 मई को आया था। आम तौर पर केरल में मानसून के दस्तक देने की तारीख एक जून से सात दिन आगे या पीछे के बीच की अवधि में रहती है।