स्पीकर में छुपाकर बिहार जा रही थी अवैध शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार
चंदौली
बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए एक दशक हो गया है. मगर, इस कानून के लागू होने के बाद बिहार के पड़ोसी राज्यों में जो शराब की तस्करी का सिलसिला शुरू हुआ था, वह आज भी बदस्तूर जारी है. शराब तस्करी की रोकथाम के लिए सीमावर्ती इलाकों में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है.
चंदौली में पुलिस ने अब तक करोड़ों रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. शराब तस्कर पुलिस की आंखों धूल झोंकने के लिए शराब तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो साउंड बॉक्स यानी स्पीकर में शराब छुपाकर बिहार ले जा रहा था.
तस्कर ने मीडिया साइज के साउंड बॉक्स में अंग्रेजी शराब के करीब डेढ़ सौ टेट्रा पैक के तकरीबन डेढ़ सौ पाउच छुपाए थे. मगर, पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है और साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.