रायपुर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था के मामले पर सवाल किया है। सोशल मिडिया पर पोस्ट के माध्यम से धरमलाल कौशिक ने तंज भी कैसा हैं। उन्होंने लिखा हैं की पूरे प्रदेश में अपराधी इस तरह तांडव मचा रहे कि प्रदेश के हर जिलों के थाने में नींबू-मिर्ची बाँधने की जरूरत है।शराब के नशे में हत्या की घटनाएँ इतनी है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहें, दिनदहाड़े अब पुलिस के एक अफसर की हत्या हो गयी है तो आमजनों की सुरक्षा का तो भगवान ही मालिक है?
गौरतलब हैं की होली के दूसरे दिन कोरबा के बांगो थाना में एक एएसआई की हत्या के बाद से ही राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। भाजपा के नेता भूपेश सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी इस मामले पर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया था। भाजपा के नेता आरोप लगा रहे हैं की राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही हैं लेकिन सरकार इन्हे रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही हैं। इसी बीच सहायक उपनिरीक्षक के हत्या के मामले ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया।