भोजन की तलाश में भटक रहा था भूखा हाथी, बिजली के झटके से हुई दर्दनाक मौत; 2 गिरफ्तार
इरोड (तमिलनाडु)
बिजली की बाड़ लगाने के आरोप में वन अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (STR) के अंदर नर हाथी की बिजली के झटके से मौत होने के बाद की गई है। कदम्बुर वन अधिकारियों ने रविवार शाम को एसटीआर के चिन्ना कुंदरी वन क्षेत्र से कोंडन और मोहन नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
बिजली की बाड़ को छूने से हुई हाथी की मौत
वन अधिकारियों के अनुसार, पचीडर्म हाथी शुक्रवार को एक निजी भूमि के पास चिन्ना कुंदरी वन क्षेत्र में मृत पाया गया। वन रेंजर रवींद्रन के नेतृत्व में वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पशुचिकित्सक की मदद से हाथी के शव का परीक्षण किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर, वन अधिकारियों को पता चला कि निजी भूमि के दो मालिकों कोंडन और मोहन द्वारा अवैध रूप से लगाई गई बिजली की बाड़ को छूने से हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने आरोपियों से दो दिनों तक लगातार पूछताछ की।