गैजेट्स

Apple iPhone 14 लो कलर वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली

Apple iPhone 14 का येलो कलर वेरिएंट हाल ही में लॉन्च हुआ है। हालांकि आप नया आईफोन 14 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 के नए येलो कलर वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के बाद आईफोन 14 को महज 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 14 ग्राहकों को दो साल के लिए फ्री इमरजेंसी एसओएस और फाइंड माय सेटेलाइट बेनिफिट्स के साथ 3 महीने के लिए Apple Arcade और Apple Fitness+ का लाभ मिलेगा।

iPhone 14 पर डिस्काउंट: iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन यह आईफोन आपको सिर्फ 41,999 रुपये में मिल सकता है। आइए आईफोन 14 के बारे में जानते हैं। फ्लिपकार्ट पर 7,901 रुपये डिस्काउंट के बाद iPhone 14 की कीमत 71,999 रुपये है। वहीं इस कीमत को और कम करने के लिए बैंक ऑफर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Yellow iPhone 14 ट्रेड इन ऑफर: डिस्काउंट के अलावा आईफोन 14 पर फ्लिपकार्ट ट्रेड इन ऑफर भी प्रदान कर रहा है। ग्राहक इस दौरान अपना पुराना स्मार्टफोन देकर आईफोन 14 की खरीद पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का पूरा लाभ चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने एरिया का पिन कोड दर्ज करना है और यह चेक करना होगा कि उनके एरिया में एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है या नहीं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

इस ऑफर में ग्राहक 30 हजार रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आपको इस ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आईफोन 14 की प्रभावी कीमत 41,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए अतिरिक्त ऑफर भी है।

Yellow iPhone 14 पर बैंक ऑफर: बैंक ऑफर की बात की जाए तो Yellow iPhone 14 की खरीद पर HDFC बैंक कार्ड से भुगतान पर 4 हजार रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं।

iPhone 14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस: इसमें 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED दी गई है। फोन iOS 16 पर काम करता है। इसमें हैक्सा कोर Apple A15 Bionic (5 nm) दिया गया है। फोन 6GB RAM/128GB, 6GB RAM/256GB और 6GB RAM/512GB ओपशंस में आता है। फोनके रियर पर f/1.5 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार, फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button