इंडिया वर्सेस नेपाल मुकाबले के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, भारत समेत ये 3 टीमें सुपर-4 में
नई दिल्ली
एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत इस टूर्नामेंट के सुपर-4 में पहुंचने वाला तीसरा देश बना है। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी थी। सुपर-4 की चौथी टीम का फैसला आज श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान मुकाबले से होगा। बात भारत की करें तो ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर रहते हुए टीम इंडिया ने सुपर-4 का टिकट हासिल किया है। भारत का सुपर-4 में पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप-बी की अन्य दो टीमों के खिलाफ 12 और 15 सितंबर को खेलने उतरेगी।
आइए जानते हैं एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल का हाल-
एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल ग्रुप-ए लेटेस्ट अपडेट-
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप-ए के टॉप पर रही। पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर नेट रन रेट में काफी इजाफा कर लिया था। इसके बाद उनका दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ था, जो बारिश की भेंट चढ़ा। पाकिस्तान ने 3 प्वाइंट्स और +4.760 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया।
वहीं बात भारत की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद भारत ने DLS के आधार पर नेपाल पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। टीम इंडिया ने 3 अंक और +2.689 के नेट रन रेट का साथ दूसरे पायदान पर रही और सुपर-4 का टिकट हासिल किया।
नेपाल को अपने दोनों ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वह तीसरे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट
पाकिस्तान 2 1 0 0 1 3 +4.760
भारत 2 1 0 0 1 3 +2.689
नेपाल 2 0 2 0 0 0 -3.629
एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल ग्रुप-बी लेटेस्ट अपडेट-
ग्रुप-बी से फिलहाल बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में पहुंचने में कामयाब रही है। श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद जरूर शाकिब अल हसन की टीम को बड़ा झटका लगा था, मगर उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए 89 रनों से जीत दर्ज की। बांग्लादेश फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। आज यानी 5 सितंबर को श्रीलंका वर्सेस नेपाल मुकाबले के जरिए सुपर-4 की आखिरी टीम का फैसला होगा। अगर श्रीलंका जीता तो वह शान से 4 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 में कदम रखेगा। वहीं अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचना है तो उन्हें बड़ी जीत दर्ज करने की जरूरत है।
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +0.951
बांग्लादेश 1 1 1 0 0 2 +0.373
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 0 -1.780