उज्जैन जिले में 6 अप्रैल को होगा होजयरी गारमेंट इकाई का शुभारंभ
मुख्यमंत्री चौहान से निवेशकों ने भेंट
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में विभिन्न निवेशकों ने भेंट कर निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने निवेशकों को राज्य शासन की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री चौहान को मेसर्स वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के फाउंडर चेयरमेन आर.के. जयपुरिया ने बताया कि संस्थान द्वारा जबलपुर जिले के उमरिया डुंगगरिया में 210 करोड़ रूपये के निवेश से कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और फ्रूट जूस निर्माण इकाई लगाने की तैयारी है। इससे करीब 350 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस इकाई को लगाने के लिए पूरी मदद की जाएगी। जयपुरिया ने सामाजिक क्षेत्र में औद्योगिक संस्थान द्वारा सहयोग देने की मंशा से भी अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री चौहान को आईनॉक्स एयर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन और अनिल खमसेरा ने जानकारी दी कि नर्मदापुरम जिले के माखननगर-मुहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन संयंत्र के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को संयंत्र के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश कई क्षेत्रों में आत्म-निर्भर है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर होना पड़ा था। ईश्वर न करे ऐसी विपदा फिर आए, लेकिन संयंत्र तो आवश्यक है। शासन द्वारा संस्थान को संयंत्र के संचालन संबंधी सहयोग भी मिलेगा।
सिद्धार्थ जैन ने मुख्यमंत्री चौहान को जानकारी दी कि 125 करोड़ की लागत से प्योर क्रायोजेनिक चिकित्सकीय ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की पहल की गई है। आगामी माह से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान से आज मेसर्स बेस्ट लाइफ स्टाइल एपैरल प्राइवेट लिमिटेड के एस शेषाद्री और धीरेन मलानी ने भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा उज्जैन जिले के ग्राम नागझिरी में 80 करोड़ रूपये के निवेश से होजियरी गारमेंट्स निर्माण की इकाई स्थापित की गई है, जिससे करीब 4 हजार व्यक्तियों विशेष कर महिलाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान से आगामी 6 अप्रैल को इकाई के शुभारंभ के लिए संस्थान द्वारा अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने संस्थान के पदाधिकारियों को शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर स्थापित की गई इकाई के लिए बधाई दी और आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त किया। संस्थान द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मित्रा योजना में भी नवीन निवेश प्रस्तावित है। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग मनीष सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव विवेक पोरवाल उपस्थित थे।