अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं महिला जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता सहित महिला अधिकारी एवं कर्मचारी हुईं सम्मानित
टीकमगढ़
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमती स्वाति द्विवेदी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत टीकमगढ़ के सभाकक्ष में परिचर्चा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी सुप्रिया सिंधी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ऋजुता चौहान, निरीक्षक अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सुनीता राज सहित संबंधित महिला अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलायें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह तथा श्रीमती स्वाति द्विवेदी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ सरस्वती मां की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए तथा महिलाओं द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में अतिथियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं के कल्याण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाये जा रहे शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं तथा विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं महिला जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता सहित महिला अधिकारी एवं कर्मचारी हुईं सम्मानित
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्व-सहायतता समूह की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञ सहित महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें महिला जनप्रतिनिधि के रूप में महिलाओं के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह, सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती स्वाति द्विवेदी, पुलिस सेवा में रहकर पीड़ित महिलाओं की सहायता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएसपी टीकमगढ़ सुप्रिया सिंधी तथा थाना निरीक्षक खरगापुर श्रीमती मैना पटैल, विभिन्न खेल विधाओं में बालिकाओं को प्रशिक्षित करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमती सुनीता रिछारिया, सौंपे गये शासकीय दायित्वों में उत्कृष्ट कार्य करने पर निरीक्षक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सुनीता राज, महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला चिकित्सक डॉ. लता लक्ष्मी, महिला एवं बाल विकास विभाग में निरंतर 30 वर्षाें से महिला एवं बाल कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना जतारा श्रीमती शशि किरण यादव, विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर पर्यवेक्षक टीकमगढ़ शहरी श्रीमती सैफाली जैन तथा आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदनपुर मड़खेरा श्रीमती माला यादव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह के तथा श्रीमती स्वाति द्विवेदी ने उपस्थित महिला अधिकारियों एवं स्थानीय महिलाओं को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दी। ज्ञातव्य है कि 8 मार्च को होली पर्व होने के उपलक्ष्य में आज 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संबंधित महिला अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूहों की महिलायें तथा स्थानीय महिलायें उपस्थित रहीं।